RIGHT CONCEPT OF MARKETING

Saturday 31 December 2011

आर सी एम परिवार को नववर्ष की ढेरो सारी शुभकामनाएँ !

जय आर सी एम ! विजय आर सी एम !
२०११  वर्ष  को अलविदा कहते हुए नए साल २०१२ का  स्वागतम !  आनेवाला कल हम सबो के जीवन को खुशियों से भर दे ! २०११ में मिली चुनौतियों को झेलते हुए हम और हमारा आर सी एम परिवार  एक मिशाल बन कर सामने आये !






                                          

RICCO PLOT ALLOTMENT BHILWARA ( DAINIK BHASKAR )

 SOURCE :-- DAINIK BHASKAR ,BHILWARA PAGE -15
31/12/2011

Wednesday 28 December 2011

RCM तो वो हीरा है जो चोट पडने से और चमकेगा


टी सी सर का संदेश


आर बी आई ने झारखण्ड सरकार को दिए चिट फण्ड कम्पनियो को बंद कराने का निर्देश


दैनिक भास्कर (जमशेदपुर ) २८.१२.२०११
विशेष संवाददाता  
रांची    ब्लैक लिस्टेड कंपनियां
नाम                    मुख्यालय
बिहार पीपुल्स फाइनेंस कंपनी जमशेदपुर

जन्मकुंडली सेविंग्स इन्वेस्टमेंट कंपनी जमशेदपुर

झेलम लीजिंग लिमिटेड जमशेदपुर

सेववेल इंवेस्टमेंट कंपनी जमशेदपुर

स्टील सिटी फाइनेंस लि. जमशेदपुर

ट्रेडवेल फाइनेंस लिमिटेड जमशेदपुर

सहचल फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कंपनी डालटनगंज

बाबा एसोसिएट्स कंपनी धनबाद

सूरिया फाइनेंस कंपनी धनबाद

कोयलांचल फाइनेंस लि. कतरासगढ़

न्यूली सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट चास

श्रीशोखाजी फाइनेंस इन्वेस्टमेंट देवघर

 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने झारखंड सरकार को राज्य में काम कर रहीं नन बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कारोबार तुरंत बंद कराने का निर्देश दिया है। आरबीआई के एजीएम रमेश चंद्र ने सांस्थिक वित्त सचिव और सीआईडी के एडीजी को इन कंपनियों की सूची भेजी है। पत्र में कहा गया है कि आरबीआई ने इन कंपनियों के लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन को रद्द कर दिया है। यही नहीं, पहले भी राज्य सरकार को इन गैर लाइसेंसी कंपनियों की जानकारी दी गई थी। फिर भी कई स्तरों से इसके कामकाज की जानकारी मिल रही है।
आरबीआई ने सीआईडी से इस संबंध में अविलंब जांच रिपोर्ट देने और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
चार जिलों के एसपी को पत्र : रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद सांस्थिक वित्त विभाग ने पलामू, जमशेदपुर, धनबाद व बोकारो के एसपी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जिलों में कार्यरत ऐसी कंपनियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 बी व चिट फंड निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत शीघ्र कार्रवाई करें।

Tuesday 27 December 2011

आर सी एम मेरी माँ , मैं मरुँ तो कफ़न आर सी एम का ही देना ---


जीत आखिर सच की होगी !

जीत आखिर सच की होगी !

दोस्तों जय आर सी एम्
 हम सब लोग आज किस दौर से गुजर रहे है शायद ये बताने की आवश्यकता नहीं है पर शायद इसमें भी कोई न कोई भगवान की योजना होगी.क्योंकि इन्सान सिर्फ अपना कर्म कर्म कर सकता है,और अगर हम सब ने अपना कर्म ईमानदारी से किया है तो हमारी जीत होगी,और ये जीत दुनिया में हमारे धैर्य परीक्षा की एक बहुत बड़ा उदाहरन होगी में ये समझता हूँ की इस समय हम ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकते लेकिन अपने बिचारों से आप जैसे साथियों का होंसला बड़ा कर सकते है,क्योंकि दोस्तों आपने रामायण को पढ़ा होगा,उसमे श्री राम चन्द्र जी को राजा राम के रूप में भी
 देखा जा सकता था लेकिन उनको भगवान राम नहीं बोला जाता,क्योंकि उन्हें भगवान राम के रूप में आने के लिए 14 बरस का बनवास काटना पड़ा ! आज आर सी एम् में क्या चल रहा है,ये जानने की सबको उत्सुकता है,आप सब लोग ब्याकुल है कि कोई खबर कहीं से मिल जाय ! दोस्तों आप परेशान न हों,बहुत से सवाल कई साथियों के दिमाग में चल रहे होंगे,"कि क्या होगा,कब होगा,कैसे होगा" दोस्तों आज तक आपने धैर्य कि परीक्षा दी है जिस कारण आर सी एम् ने अपना वजूद स्थापित किया है !  
आर सी एम् सेवक धैर्य रखे ब्लॉग में आपने इसके बारे में जानकारी जरुर प्राप्त की होगी
इसलिए ....................." एक कविता के माध्यम से आपके बिश्वास को और मजबूत करना चाहता हूँ ! 

देखा है हमने भी जिन्दगी को करीब से,बात कुछ बनती नहीं सिर्फ नसीब से                                 
होते नहीं अरमान पुरे खोखले इरादों से,और चलती नहीं जिन्दगी मरे हुए वादों से !
कि मंजिल को पाना इतना आसान नहीं है,चलते हैं लोग मगर दिशा का ज्ञान नहीं है 
दोस्तों भरे पड़े है ऐसे लोग इस जहाँ में,जो साँस ले रहे हैं मगर दिशा का ज्ञान नहीं है !
गर करना है चमत्कार तो,चरित्र को सूर्य कि तरह चमकाना होगा 
और आती -जाती सांसों में,उत्साह का प्रबाह लाना होगा !
और परिस्तिथियाँ अनूकुल हो या न हों ,पर दृष्टी-कोण को मजबूत बनाना होगा !

दोस्तों आज बहुत से लोग आप को ताने भी देने कि कोशिश कर रहे होंगे !
तो उनके लिए में कुछ आपको बताना चाहता हूँ !
दोस्तों अभी आर सी एम् को कोई गलत साबित नहीं कर सकता,बस आप याद रखें !
ये आर सी एम् कि आवाज है जो आपको ये आवाहन कर रही है कि -----

मेरे हालात पर हसने वाले ये न सोच ले,कि मैं कमजोर हूँ !
ये तो बस वक़्त कि बात है,कि कभी दिन है तो कभी रात है-२ 
क्योंकि अभी सूरज का  निकलना बाकि है !
चिड़ियों का चहकना बाकि है,मुर्गे का बाँक देना बाकि है !
इस काली रात के पीछे उजाले कि किरन मुझे दिखाई दे रही है !
जो धीरे से मुस्कुराते हुए मुझसे कह रही है !
कि हिम्मत न हारना मैं आ रही हूँ,बस थोडा सा तुम्हे आजमा रही हूँ -२
याद रखना रास्ता कितना भी कठिन हो,पर सच्चाई का साथ न छोड़ना !
और तूफ़ान कितने भी आ जाएँ,पर आपने सिद्वान्तों को मत तोडना !
इसलिए मैं कहता हूँ कि मेरे हालात पर हंसने वाले ये न सोच लें कि मैं कमजोर हूँ !
ये तो बस वक़्त की बात है कि कभी दिन है तो कभी रात है !

इसलिए अभी अपने होंसले को बनाये रखे हर रात के बाद दिन जरूर आता है,
जीत आखिर सच की होगी !
इतिहास गवाह है कि साँच को आंच नहीं !
क्योंकि" मुदई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है,वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है"
और हम सब का विस्वास है की खुदा सब कुछ बेहतर करेगा !

जय आर सी एम् 
आर सी एम् सेवक 
RAMESH SHARMA ( STAR PEARL)

Direct selling marketing युनेस्को की रिपोर्ट





आर सी एम् सेवक धैर्य रखें !

RCM सेवक धैर्य रखें !

आर सी एम् सेवक धैर्य रखें !
आज शायद ये बात कहना कदापि न्यायोचित नहीं होगा की आर सी एम् सेवक धैर्य रखें क्योंकि इस समय बात रोटी की नहीं वल्कि जीवन के उस अध्याय की हो रही है जहाँ पर एक व्यक्ति की सोच आकर दम तोड़ देती है,और ये बात मैं एक आर सी एम् सेवक होते हुए  भली-भांति समझ सकता हूँ,दोस्तों इतिहास गवाह है कि जब-जब कोई विपति आती है तब-तब इन्सान सीखने  की तरफ दोड़ता है,आज आपके मन में कई सवाल आ रहे होंगे, मैं आपको इनके जबाब एक प्राप्त जानकारी के अनुसार देने की कोशिश कर रहा हूँ !
 
 1..    आर सी एम् की गलती क्या है ?  
दोस्तों आप स्वयं आंकलन करे कि इस देश में कितने ऐसे लोग है जो गलत  है और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि सही  की परीक्षा नहीं होगी ! मैं आपको एक जानकारी से अवगत करवाना चाहता हूँ जैसा की आप जानते हैं कि M L M व्यापर अभी भारत में एकदम नया है और अभी तक भारत में बहुत सारे लोगों ने इस कारोबार के तरीके को गलत उपयोग किया है और ये बात आप भी जानते हैं,बार-बार इस कारोबार की दोहाई देकर कई लालची लोगों ने कई बार लोगों को लूटा है हम रोज सुनते आ रहे हैं कि "आज ये कम्पनी भाग गयी"इसके पीछे जो कारण है वो यही है कि अब तक इस तरह के कारोबार से लोगो से सिर्फ धोखा किया गया,और इसी समय में आर सी एम् ने इस तरीके से अपना कारोबार शुरू किया लेकिन आर सी एम् का तरीका बिलकुल अलग था इसका तरीका लोगो को बिना कोई नुकसान पहुँचाकर सिर्फ उनके जीवन का उत्थान करना था लेकिन आपको ये साबित करना बहुत मुस्किल था कि आप सही हैं क्योंकि लोग नकारात्मक चीजों को ज्यादा जल्दी समझ लेते हैं क्योंकि सकारात्मक चीजों को समझने के लिए ज्यादा बुद्विजीवी होना पड़ता है और कोई भी व्यक्ति तब तक बुद्विजीवी नहीं बन सकता जब तक उस काम को कर नहीं लेता इस लिए जिन लोगों ने इस बिसनेस को किया है वो इसकी खूबियों के बारे में बखूबी बाकिफ हैं लेकिन जो इससे अछूते हैं वो इसके गुणों से अनभिज्ञ हैं इसलिए जो भी समय आज इसकी जाँच में लग रहा है उसके पीछे जाँच करने वालों कि अनभिज्ञता का होना सामने आ रहा है !क्योंकि M.L.M. कारोवार में बाकि कम्पनियाँ लोगों के साथ धोखा कर रही हों,ऐसे में किसी कम्पनी का सही होना अपने आप मैं एक बहुत बड़ी गलती लगने का ठोस कारण बन जाता है,इसलिए  सही को भी अग्नि-परीक्षा देनी ही होगी !
2..    आर सी एम् का सर्वर बंद क्यों है  ?
भले ही भारत कि कानून प्रक्रिया व्यवस्था धीमी है लेकिन फिर भी इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है कानून को अगर हम अपना काम करने दे तो शायद बहुत सारी चीजें हम ज्यादा बेहतर तरीके  से दुनिया के सामने ला सकते हैं.क्योंकि कानूनी लड़ाई से जीतने के बाद जो हम पाएंगे वो शायद हम अगले 10 बर्षों में भी पाने में असमर्थ रहते,और मै ये भी मानता हूँ कि आज हमें ये बहुत दर्द दे रहा है लेकिन अगर आप भविष्य को देखे तो आज का दर्द भविष्य का एक बहुत ही सुन्हेरा दर्शन आपको देने कि तेयारी कर रहा है,इस बात मै कोई शक नहीं है कि आज आर सी एम् के उपर जो काले बादल मंडरा रहे हैं वो कल खुशियों की बारिश लेकर  आयेंगे और आपके जीवन की फसल को नयी ताजगी से भर देंगे ! आज आपका आर सी एम् के प्रति प्रेम इस बात का गवाह है की आर सी एम् का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता क्योंकि ये हमारी कुर्वानियों से इतना बड़ा हुआ है और जिसमें  इतने लोगों का पसीना वहा हो  उस को कोई कैसे हिला सकता है लेकिन हम कहीं कमजोर तो नहीं रह गए है इस बात को चेक करने के लिए शायद भगवान हमारी अंतिम परीक्षा लेने की तेयारी कर रहे हैं ऐसे मै अपने बिश्वास को टूटने न दें और शायद यही कारण भी रहा की राजस्थान में कोर्ट में भी 4 जनबरी तक अबकाश रहेगा,इसलिए अपने धैर्य को बांधकर ये मानकर चलें कि सर्वर कोर्ट की छुटियों के बाद ही खुलेगा ! तब तक आप सब अपनी टीम के साथ पोजिटिव बिचारों के साथ मेलजोल रखे !
3..   आर सी एम् की जाँच होने से क्या फायदा और क्या नुकसान होगा ?
 अगर आज पहले बात नुकसान कि करते है तो शायद ये बताने कि आवश्यकता नहीं है कि क्या  नुकसान होगा लेकिन अगर बात फायदे की करें तो बहुत सारे फायदे आर सी एम् कि जाँच होने से होंते नजर आ रहे हैं !
.  जितनी भी गलत तरीके से M.L.M. कंपनी काम कर रही हैं,उनकी पहचान हो जाएगी जिससे लोगो को सही और गलत का अंतर समझ आ जायेगा !
. इन गलत कम्पनियों को हम बंद नहीं करवा सकते थे,लेकिन इस जाँच से ये सब बंद हो जाएँगी और सही काम करने वाली कंपनी अपनी पहचान बना लेगी जिससे लोगों को काम करने और M.L.M.में अपने करियर को बनाने का सही रास्ता चुनने में मदद मिल जाएगी !
. इस जाँच से आर सी एम् भारत में प्रसिद्ध हो जाएगी और ये एक अलग ब्रांड के रूप में लोगों के सामने आ जाएगी !
.दोस्तों अगर भारत के संविधान को देखे तो ये महान बुद्विजीवियों द्वारा लिखा गया है फिर भी अब तक उसमे 100 से ज्यादा संशोधन किये जा चुके है,फिर आर सी एम् तो एक आम व्यक्ति कि सोच से निकला है और स्वाभाविक है कि इसमें भी कुछ कमियां रही होंगी  इस जाँच के चलते हमें भी अपनी कमियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी और हम उन्हें ठीक करने में कामयाब हो जायेंगे ! क्योंकि जब तक कोई कारण नहीं बनता हम अपना आंकलन नहीं कर पाते हैं !
. अब तक ये माना जाता रहा है कि आर सी एम् लोगों से बना संगठन है लेकिन इसको साबित नहीं कर पा रहे थे,इस मुस्किल समय में आर सी एम् के सच्चे सेवक की पहचान हो जाएगी !
. आर सी एम् से कोई भी व्यक्ति नेगेटिव नहीं हो सकता क्योंकि ये सबको समझ में आता है,कि आर सी एम् किसी से भी कोई पैसा नहीं लेता है बल्कि अगर सही तरीके से इसे सीख ले तो ये आम आदमी का जीवन बदलने कि ताक़त रखता है,इसलिए इस समय ज्यादा किसी भी व्यक्ति को स्पष्टीकर्ण देने कि जरुरत नहीं है,उचित समय आने का इन्तजार करें,कुछ बाते ऐसी होती है जिनका उत्तर स्वयं समय देता है,इस जाँच के चलते आपके हितैषी लोगों की भी पहचान हो जाएगी !
4 ..  जांच में इतना समय क्यों लग रहा है ?
दोस्तों  ये बात बहुत ही महत्व-पूर्ण है की अगर कम्पनी बड़ी है तो जाँच करने में भी समय लगेगा ! 
इसलिए ये बात फिर से दोहरा रहा हूँ की बिलकुल भी आप अपने धैर्य को न खोएं !

आर सी एम् सेवक
RAMESH SHARMA (STAR PEARL)
UTTAM NAGAR NEW DELHI 9212015491.

मधुबनी में आर सी एम उपभोक्ता सरंक्षण संगठन ने दिया धरना


इस देश का यारों क्या कहना

इस देश का क्या होगा जहाँ भ्रष्टाचारी  पदासीन है  और   पैसे की भूख में नीचता पर उतर आये है  और  जिस व्यक्ति ने पुरे समाज को भ्रष्टाचार मुक्त  करवाना   चाहा उसे झूठ- मुठ के घोटाले के आरोपों से मंडित कर  दिया  जीवन- मूल्य  की शिक्षा   देने वाले  तथा   देश को उन्नति की राह पर ले जाने वाले को यही इनाम मिलता  है !पर उनके संकल्प का तो कोई विकल्प ही नहीं है -----------
  तन समर्पित ,मन समर्पित और यह जीवन समर्पित;  चाहता हूँ देश  की धरती तुझे कुछ और भी दू------

चुनाव में राइट टू रिजेक्ट संभव


 राइट टू रिजेक्ट संभव, राइट टू रिकॉल से अस्थिरता
 एजेंसी  नई दिल्ली
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का मानना है कि देश में राइट टू रिजेक्ट (चुनाव में उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार) संभव है। लेकिन राइट टू रिकॉल (चुने गए प्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार)से अस्थिरता पैदा हो जाएगी।

कुरैशी ने बताया, ‘अन्ना हजारे की टीम के सदस्य इस सिलसिले में हमसे मिले थे। उन्होंने बताया था कि चुनाव में धनबल का इस्तेमाल एक बड़ा मुद्दा है। यह चुनाव आयोग सहित सबको परेशान कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर राइट टू रिजेक्ट से बार-बार चुनाव होते हैं, तो आयोग

इससे बचना चाहेगा। लेकिन अगर सख्त कानून न होने से आयोग अपराधियों को चुनाव में उतरने से नहीं रोक पाता तो मतदाताओं को उन्हें खारिज करने का अधिकार देने की संभावना बनती है। इसका परीक्षण करना होगा।’ चुनाव आयुक्त ने बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में एक बटन ‘इनमें से कोई नहीं’ जोडऩे की सिफारिश की है। इस बटन का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब उम्मीदवारों की सूची में कोई भी पसंद न आए।

पहले मतपत्रों में यह विकल्प होता था। कुरैशी ने साथ ही जोड़ा कि ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए जिससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हों। संसद की सर्वोच्चता पर सवाल नहीं खड़े किए जाने चाहिए। राइट टू रिकॉल के बारे में कुरैशी ने कहा, ‘कार्यकाल पूरा होने से पहले अगर उम्मीदवारों को वापस बुलाने की परंपरा शुरू हो गई, तो देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी। एक तरह से हमारे पास पहले ही राइट टू रिकॉल मौजूद है।

हर पांच साल बाद आप अपने प्रतिनिधि को वापस बुला सकते हैं। लोग स्मार्ट हैं। जिस सरकार को वे पसंद नहीं करते, उसे हटा देते हैं। जो प्रतिनिधि उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते, उन्हें दोबारा नहीं चुनते। अगली बार खारिज कर देते हैं।’ 

एक दिन सारी दुनिया तेरे साथ होगी


Appeal to the General Public of India



















DIRECT SELLING / NETWORK MARKETING IS AN INDUSTRY WORLDWIDE

  • Direct Selling / Network Marketing business is flourishing across the world. It took entry in India during mid-90’s and it was a new field to the Indian society. Many multinational as well as Indian companies started their business in India. 
  • Ministry of Consumer Affairs, Government of India, permitted many product selling companies to do business in India and also clarified that Direct Selling / Network Marketing / Multilevel Marketing is not illegal through F No: 21/22/IT/2001 and on March 31st 2003, wrote to Chief Secretaries of all State Governments stating that Direct Selling / Network Marketing / Multilevel Marketing do not fall under the purview of Prize Chits and Money Circulation (Banning) Act, 1978 and asked them to direct the concerned authorities not to harass these Direct Selling / Network Marketing / Multilevel Marketing companies.
  • Under the garb of Direct Selling / Network Marketing/Multilevel Marketing, many illegal companies have mushroomed and took advantage of Direct Selling / Network Marketing system. Certain vested interests are fooling the authorities and the people with their look alike Direct Selling / Network Marketing / Multilevel Marketing companies.
DIRECT SELLING /
NETWORK MARKETING / MLM COMPANY
INVESTMENT COMPANY POSING TO BE
NETWORK MARKETING COMPANY
  1. In MLM, product is procured directly from the manufacturer and is sold directly to consumer, thus saving middle-men margins.
  2. Receipt of payment is always against the sale of products.
  3. Some consumers help the company to sell the products. 
  4. The middle-men margin is distributed amongst such people after the product is sold.
  5. There is no fixed income. People get commission only if they are active in the system and generate revenue for the company by way of promoting/selling their product.
  1. This is not MLM. Such companies are only posing as MLM Companies.
  2. The company attracts money on the pretext of fixed return on the money deposited with them.
  3. People are encouraged to bring more & more people for investments.
  4. The company commits to pay to people without doing any work.
  • Direct Selling / Network marketing is a legitimate business wherein product move from company to consumer and commission is generated only after the sale of product.
  • Fraudulent individuals / companies pose as direct selling / network marketing company, run bogus investment schemes, offer high return/fixed returns on large sum of investments and dupe people. These are NOT network marketing companies.
  • These financial fraudsters are tarnishing the image of Direct Selling / Network Marketing in the eyes of Administration & people at large.
  • A fraud in insurance sector does not mean the insurance industry fraud; A fraud in shares / stock broking do not mean the stock market is fraud. Similarly any fraud in the name of network marketing / multilevel marketing does not mean that network marketing / multilevel marketing is fraud.
  • Direct selling and network marketing companies are becoming soft targets of police / administration because of these imposters who loot people in the name of network marketing.
  • Mr. V Sreenivasa Prasad, Minister of State, Union ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution answered a question in Lok Sabha on December 20th 2002 on Direct Selling / Network Marketing – The provision of the prize chits and money circulation scheme (Banning) act 1978 seek to ban the promotion or conduct of prize chits & money circulation schemes. The provisions of the Act had come up for scrutiny before the Hon. Supreme Court of India which ruled that the Network Marketing and Direct Sale of goods and services by the Direct Selling companies do not fall within the mischief of the prize Chits & Money Circulation Scheme (banning) Act 1978.
  • We appeal the Government to come up with guidelines for Direct Selling / Network Marketing companies to distinguish them from fraud companies posing as Network Marketing and allow Indian companies work like multinational direct selling / network marketing companies in India.

  • APPEAL TO THE PUBLIC
  •  
  • IDENTIFY THE NATURE OF WORK IN THE COMPANY.
  •  
  • BEWARE OF COMPANIES INVITING INVESTMENTS & OFFERING HIGH/FIXED RETURNS;
    YOU MAY LOSE YOUR MONEY IN SUCH COMPANIES.
  •  
GENUINE BUSINESS ALWAYS DEMANDS WORK;
NO BUSINESS GIVES RETURNS WITHOUT ANY WORK.