RIGHT CONCEPT OF MARKETING

Saturday 14 January 2012

तारीख पर तारीख ................. यही है भारत की न्याय प्रणाली

आरसीएम के तीनों मामलों में टली सुनवाई
दैनिक भास्कर ,भीलवारा ,१२ जनवरी ; नगर संवाददाता. भीलवाड़ा

आरसीएम संचालकों द्वारा तीन अन्य मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगाई अग्रिम जमानत की याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई टल गई। न्यायालय सूत्रों के अनुसार, आरसीएम डायरेक्टर टीसी छाबड़ा, सौरभ, भागचंद, कैलाश व प्रियंका छाबड़ा ने प्रतापनगर थाने में दर्ज 3.10 करोड़ की ठगी व हमीरगढ़ थाने में दर्ज ईसी एक्ट के मामलों में, जबकि इन पांच के साथ ही प्रकाश छाबड़ा ने मांडल थाने में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के प्रार्थना-पत्र पेश किए। इन मामलों में बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन फाइल हाइकोर्ट में होने से सुनवाई टल गई। अब प्रतापनगर व हमीरगढ़ थाने में दर्ज मामलों पर 18 जनवरी व मांडल थाने के मुकदमे में 13 जनवरी को सुनवाई होगी
एफआईआर निरस्त के प्रार्थना-पत्र पर 19 को होगी सुनवाई
भीलवाड़ा. आरसीएम मामले को लेकर उच्च न्यायालय में पेश दो प्रार्थना-पत्रों में से एक पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई, जबकि दूसरे पर 19 जनवरी को सुनवाई होगी। पुलिस के अनुसार,आरसीएम कंपनी गिरफ्तार चार अधिकारियों अरुण प्रकाश श्रीवास्तव,अशोक दीक्षित, विपिन मिश्रा व राजकुमार माली की जमानत के प्रार्थना-पत्रों पर बुधवार को उच्च न्यायालय, जोधपुर में बहस पूरी हो गई। वहीं छाबड़ा बंधुओं द्वारा कंपनी के खिलाफ हमीरगढ़ थाने में दर्ज धोखाधड़ी की एफआईआर निरस्त करने के लिए लगाए प्रार्थना-पत्र पर अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी।

Rajsthan patrika आरसीएम संचालकों के  अग्रिम  जमानत पर टली पेशी
Thursday, 12 Jan 2012 8:50:53 hrs IST
भीलवाड़ा। चेन सिस्टम  का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रूपये बटोरने वाले
आरसीएम संचालको  के बिभिन्न  थानॉ  में दर्ज  तीन मामलों में जिला  एवं सत्र
न्यायालय में  लगी अग्रिम  जमानत अर्जी  पर बुधवार को सुनवाई की  पेशी टली गई।
लोक अभियोजक विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि आरसीएम संचालक त्रिलोक छाबड़ा,
कैलाश छाबड़ा, भागचंद  छाबड़ा, प्रियंका छाबड़ा और सौरभ छाबड़ा के खिलाफ
प्रतापनगर, मांडल और हमीरगढ़ थाने में  मामला दर्ज  हुआ था।
इन पर अग्रिम  जमानत के लिए जिला  एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम  जमानत अर्जी आज लगाई गई थी। इन पर सुनवाई बुधवार को होनी थी। इस पर हमीरगढ़ में 
एफसीआई का गेहूं रखने के मामले और प्रतापनगर में धोखाधड़ी के मामले में  18
जनवरी  व मा􀃖डल में दर्ज प्राईज चिट् फण्ड अधिनियम में  13 जनवरी  को सुनवाई होगी।



No comments:

Post a Comment