RIGHT CONCEPT OF MARKETING

Monday 26 December 2011

आर सी एम संचालक के मकान की तलाशी



भीलवाड़ा। पुलिस ने रविवार शाम एमएलएम कम्पनी आरसीएम के संचालक त्रिलोकचन्द छाबड़ा के शास्त्रीनगर स्थित मकान की तलाशी ली। यहां मिले दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि 12 दिसम्बर को भी छाबड़ा के मकान पर दबिश दी गई थी। मकान में कोई नहीं होने से तलाशी नहीं ली जा सकी थी। वहां गैराज में लगे कम्प्यूटर की हार्डडिस्क जब्त करने के बाद मकान सीज कर दिया गया था।पुलिस ने छाबड़ा के परिचित को साथ लेकर रविवार शाम सीज मकान को खोलकर तलाशी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौधरी के साथ पुलिस उपाधीक्षक रामकुमार कस्वां, सुभाषनगर थानाप्रभारी अभय शर्मा व हमीरगढ़ थानाप्रभारी हेमराज चौधरी ने मकान को खंगाला। इस दौरान वित्तीय दस्तावेज एवं बड़ी संख्या में फैशन सूटिंग फर्म के नाम की फाइलें मिली। इनमें आरसीएम का लेखा-जोखा है।
गिरफ्तारी पर रोक
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने 4 जनवरी तक आरसीएम संचालक त्रिलोकचंद छाबड़ा, कैलाश छाबड़ा, भागचन्द छाबड़ा, सौरभ छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। इनके खिलाफ हमीरगढ़ थाने में मामले दर्ज हैं। न्यायालय ने पुलिस को अनुसंधान जारी रखने और छाबड़ा बंधुओं से पूछताछ की अनुमति दी है। 
source-  राजस्थान पत्रिका जयपुर /भीलवारा
 
 

No comments:

Post a Comment